आगरा, 19 दिसंबर। आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह की सूचना अनुसार गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ राज्य स्तरीय प्राइस मनी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की पुरुष वर्ग की टीम को मिला तीसरा स्थान मिला। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद मैदान गोरखपुर के मैदान पर प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा में अपने पहले मैच में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद स्कूल को 62=44 से हराकर लीग का पहला मैच जीता। लीग के दूसरे मैच में लखनऊ को 56=30 हराकर दूसरा मैच जीता ।जबकि तीसरे मैच में सेमीफाइनल में वाराणसी से मुकाबला बहुत कशमकश भर रहा और वाराणसी 64 =44से पराजय मिली।तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में आगरा ने मेरठ को 58=41 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया सभी टीमों को ट्रैकसूट्स प्रदान किए गए और विजेता टीमों को नगद पुरस्कार मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। जिसमें आगरा की टीम को ₹30000 का चेक प्राप्त हुआ ।आगरा की ओर से सभी मैचों में कप्तान आशीष ,नरेश और दिव्यांश के सर्वाधिक अंक रहे।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में आशीष ने 25 नरेश ने 14 और दिव्यांश ने 12 अंक बनाए। टीम के अन्य सदस्यों में पवन, शिवम, उदित, अवधेश, वंश ,अनुज, देव, नितिन, व अमित का खेल शानदार रहा ।टीम के प्रशिक्षक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच मनीष वर्मा के निर्देशन में टीम खेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये ।टीम की विजय पर सचिव डॉ हरि सिंह, संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल, सुधीर नारायण,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी ,हरेंद्र प्रताप शर्मा ,हैप्पी, दीपक कुमार ,आशीष वर्मा ,अयंत राणा, नमनदीप सिंह, कुलदीप , अभिषेक आदि ने बधाई दी है।