गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 17 दिसंबर। तिलक और जनेऊ की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस के अवसर पर यहां गुरुद्वारा गुरु का ताल में विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। अनेक रागी जत्थे व धर्म प्रचारकों ने गुरवाणी की अमृत वर्षा की।गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि कीर्तन समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर से रागी भाई स्वरूप सिंह रूप ने शबद सुनाकर संगत को निहाल किया। पीटीसी चैनल से आए डॉ हनुवंत सिंह पटियाला ने गुरु साहिब की शहादत को विस्तार से बताया। भाई जगतार सिंह ,भाई हरजीत सिंह ने कीर्तन किया और ज्ञानी केवल सिंह ने गुरमत विचार रखे। इस दौरान गुरुद्वारा गुरु का ताल के जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह, बाबा अमरीक सिंह, महंत हरपाल सिंह, हेड ग्रंथी बाबा हरबंस सिंह व टीटू सिंह भी मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पूरे दिन संगत की आवाजाही रही। संगत के लिए लंगर प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। बाबा अमरीक सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारे की सेवादारों की टीम लंगर प्रसाद तैयार करने में जुटी रही। गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर और निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्तदान किया गया और चिकित्सा शिविर में लगभग 800 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।

गुरुद्वारा माईथान में भी हुई अमृत वर्षा
आगरा, 17 दिसंबर। गुरुद्वारा माईथान में भी गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी पर्व श्रद्धा पूर्ण वातावरण में मनाया गया।श्री दरबार साहिब अमृतसर से पधारे हजूरी रागी भाई गुरमेल सिंह ने अमृत वर्षा की। भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन किया। भाई बृजेन्द्र सिंह हजूरी रागी ने सबद का गायन किया। ज्ञानी कुलविंदर सिंह हैड ग्रंथी ने गुरु तेग बहादुर साहिब की पहली गिरफ्तारी का इतिहास सुनाया।कीर्तन दरबार में प्रधान कंवल दीप सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, चेयरमैन परमात्मा सिंह, रसपाल सिंह, प्रवीन अरोरा, बाबा शेरी, जसमीत सिंह, सतविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, राना रंजीत सिंह, निर्वेर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, सतविंदर सिंह, किरपाल सिंह की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *