सेमिनार में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह व मा.विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे शिरकत, स्थानीय सांसद,विधायक, विधान परिषद सदस्य सहित 100 से अधिक गणमान्य रहेंगे मौजूद
प्रथम दिन 17 दिसंबर को केंद्रीय हिंदी संस्थान के अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सेमिनार का होगा भव्य शुभारंभ,18 दिसंबर को ग्रांड होटल, माल रोड,आगरा कैंट में होगा समापन
आगरा.14 दिसंबर। संविधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान उ.प्र. के तत्वावधान में “नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023”-ऐतिहासिक समग्र विकास संकल्प की सकारात्मक अवधारणा विषय पर 17 व 18 दिसंबर को दो दिवसीय विचार गोष्ठी (सेमिनार) का भव्य आयोजन होगा, सेमिनार के प्रथम दिन 17 दिसंबर को केंद्रीय हिंदी संस्थान के अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सेमिनार का होगा भव्य शुभारंभ तथा 18 दिसंबर को ग्रैंड होटल,माल रोड, आगरा कैंट में सेमिनार का समापन होगा।
सेमिनार में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना जी तथा मा. विधान परिषद सभापति श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह जी शामिल होंगे। सेमिनार में स्थानीय सांसद,विधायक,विधान परिषद सदस्यों के अलावा मंत्रीगण सहित 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद सेमिनार में सहभागिता करेंगे, सेमिनार में विभिन्न सत्रों में “नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023”- के ऐतिहासिक समग्र विकास संकल्प की सकारात्मक अवधारणा पर चिंतन,मंथन होगा।