एटा (आगरा)। कोतवाली देहात में तैनात हापुड़ के सिपाही ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस अधिकारियों और फील्ड यूनिट टीम व डाग स्क्वायड ने मौके का निरीक्षण किया है।हापुड़ के इंद्रगढ़ी स्थित मीरवाली गली मंगला माता रोड निवासी 26 वर्षीय सिपाही संदीप कुमार कोतवाली देहात में तैनात था। गुरुवार देर शाम सरकारी आवास में साथ रह रहे सिपाही सुनील कुमार व मोनू अपनी ड्यूटी पर चले गए। तड़के जब दोनों ड्यूटी से वापस लौटे तो अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण संदीप कुमार को आवाज दी। काफी देर तक जब कोई जवाब नहीं मिला तो किचिन के रास्ते से अंदर पहुंचे साथियों ने उसे पंखे पर रस्सी और गमछे के फंदे से लटका देखा तो दंग रह गए।
जानकारी मिलते ही एसएसपी उदयशंकर सिंह, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, सीओ सिटी कालू सिंह, फील्ड यूनिट टीम व डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए। वर्ष 2021 में भर्ती हुए संदीप कुमार की 5 जनवरी 2022 को कोतवाली देहात में पहली तैनाती हुई थी। इधर मामले की सूचना मिलते ही पिता बसंत कुमार व अन्य स्वजन कोतवाली देहात पहुंच गए। परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप अविवाहित थे और तीन दिन से उनसे किसी की भी बात नहीं हुई थी। इससे पहले लगभग हर रोज ही बात होती थी। उधर संदीप के साथी सिपाहियों ने बताया कि तीन दिन से संदीप गुमसुम चल रहे थे तथा वे ज्यादा बात नहीं करते थे। उधर पुलिस द्वारा की गई छानबीन से पता चला है कि घटना से पहले संदीप की किसी से लंबी बात हुई है। काल डिटेल के जरिए पुलिस घटना की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
हादसों में बाइक सवार समेत दो की मौत
एटा(आगरा)।जीटी रोड स्थित ओवरब्रिज के पास स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं राजा का रामपुर क्षेत्र में बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य हादसों में पांच लोग घायल हो गए।
शुक्रवार दोपहर पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला इमलिया निवासी 16 वर्षीय सचिन कुमार चचेरे भाई संदीप कुमार के साथ बाइक से एटा से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक कोतवाली देहात क्षेत्र में ओवरब्रिज से गुजरी कि तभी स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही यातायात प्रभारी बचान सिंह शाक्य मौके पर पहुंच गए। घायल दोनों बाइक सवारों को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में ग्राम केला के निकट बाइक ने ग्राम गढ़िया लुहारी निवासी तेजपाल को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कालेज भेज दिया। गंभीर हालत में आगरा ले जाते समय तेजपाल की मौत हो गई। वहीं रिजोर थाना क्षेत्र में भांवरपुर के निकट दोड़ लगा रहा ग्राम सिंहपुर निवासी अखिलेश कुमार प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हो गया।अन्य सड़क हादसे में जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महानमई निवासी जाकिर हुसैन, उसकी पत्नी नवीना, निधौलकलां थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर निवासी शंकर सिंह, शहर के मुहल्ला भगीपुर निवासी गुड्डी देवी घायल हुए हैं। मेडिकल कालेज से घायल तेजपाल तथा नगीना को आगरा रेफर कर दिया ।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष की कार में तोड़फोड़
एटा(आगरा)।कोतवाली नगर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बरातियों ने मारपीट की। उन्होंने कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है। शिकोहाबाद रोड निवासी शरद चौहान उर्फ विक्की ठाकुर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह भारतीय किसान यूनियन स्वजन के युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष है। 20 अप्रैल को रात 11.30 बजे वह शिकोहाबाद रोड स्थित नरायन वाटिका में आयोजित शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते में कुछ बरातियों से गाड़ी मोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि बराम में शामिल मुहल्ला वर्मा नगर निवासी देवेंद्र और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने शरद चौहान की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट देवेंद्र समेत 17 लोगों के खिलाफ दर्ज कर ली है। दूसरी ओर ग्राम कुतुकपुर निवासी ओमवती ने गांव के ही ओमपाल समेत चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी रामलाल निवासी यतेंद्र कुमार ने गांव के ही योगेश समेत पांच लोगों पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।