आगरा, 1 दिसंबर। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार उत्तराखण्ड प्रदेश के देहरादून शहर में खेलों इंडिया,स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में 1 से 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली 37 वीं ऑफिसियल सब जूनियर,11 वीं कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जोकि बालक एवं बालिका वर्ग के सब-जूनियर एवं कैडेट, फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में खेली जाएगी हेतु आगरा ज़िला ताइक्वांडो के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग हेतु आज देहरादून के लिए रवाना हो गए।
टीम के साथ खेल अधिकारी पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षका नीतू सिंह हैं।