हिमाचल में आगरा विश्वविद्यालय ने अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से किया आगाज

SPORTS उत्तर प्रदेश हरियाणा हिमाचल प्रदेश

आगरा, 18 नवंबर। हिमाचल विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में आगरा के अंबेडकर विश्वविद्यालय ने पहला मैच जीत कर की शुरआत। मीरपुर रिवारी विश्वविद्यालय ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का चयन किया। आगरा विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी कर कुल 108 रन 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाकर रिवाड़ी की टीम को 109 का टारगेट दिया। आगरा की परिणीति  यादव ने 32 रन बनाए ।साथ ही ओपनिंग बल्लेबाज कनक उपाध्याय ने 27 गेदो में 25 रन बनाकर एक अच्छी शुरुआत की। रिवाडी की तरफ से पिंकी ने 3 व इशिका ने 2 विकेट लिए।
टारगेट चेज करते हुए मीरपुर रिवारी की नेहाल सिंह व अंकिता ने एक अच्छी पार्टनरशिप के साथ 51 रन बनाए। आगरा विश्वविद्यालय से पूजा, छाया, चंचल व परिणीति ने 1 -1 विकेट लेकर रिवारी को लक्ष्य तक पहुंचने से न केवल रोका बल्कि 15 रन से जीत का आगाज़ किया। आगरा विश्वविद्यालय का अगला मैच कल झांसी विश्विद्यालय से खेला जाएगा। आगरा विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच ख्वाज़ा निशात हुसैन ने जानकारी देने के साथ साथ पूरी टीम को बधाई दी व अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *