रेल कोच रेस्टोरेंट के उद्घाटन को लग सकता है ग्रहण, रेलवे ने नहीं दी एनओसी

Life Style उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 4 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे का पहला कोच रेल हेरिटेज पार्क काफी कवायदों के बाद बना है। इसी में रेल कोच रेस्टोरेंट भी बनके तैयार हो गया है। इसको संचालित करने वाली एजेंसी ने 5 नवंबर को उद्घाटन की योजना बनाई है । उसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि  क भी आमंत्रित कर लिया गया है लेकिन अब इस पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। रेलवे ने रेल कोच रेस्टोरेंट में विद्युत कनेक्शन के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में रेल कोच के शुरू होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रेलवे की खाली जमीन पर रेल हेरिटेज पार्क व रेस्टोरेंट शुरू करने का प्रस्ताव तीन साल पहले लाया गया था। आगरा कैंट स्टेशन रोड पर श्रीराम चौक के सामने करीब दो हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में निजी फर्म को इसका ठेका दिया गया। महाराजा ट्रेन की तर्ज पर तैयार कराए गए रेल कोच रेस्टोरेंट को 16 मई 2023 को शुरू होना था, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। तभी से निजी फर्म रेलवे को इसका भुगतान कर रही है।

इस संबंध में संचालकों का कहना है कि रेल अधिकारियों की मनमानी के चलते पांच नवंबर को रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ नहीं हो पायेगा। रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता विद्युत ने उन्हें कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिया है जिसके कारण वह विद्युत अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। बिना विद्युत कनेक्शन के कुछ रेस्टोरेंट कैसे चलेगा। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर गुप्ता ने एडीआरएम (इंफ्रा) के 11 अक्टूबर 23 अक्टूबर के आदेश एग्रीमेंट के कालम 9 सी के अंतर्गत स्पष्ट लेख को भी नहीं माना है। हेरिटेज पार्क के प्रवक्ता अनिल का कहना है कि रेलवे की विद्युत रीडिंग ओर उनकी विद्युत सिक्युरिटी जमा करने में जमीन आसमान का अंतर है। इसीलिए वह रेस्टोरेंट की विद्युत के लिए अप्लाई करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए रेलवे एनओसी नहीं दे रहा है। इस संबंध में वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि बिजली कनेक्शन के बारे में रेलवे की गाइड लाइन के आधार पर ही निर्णय होगा। रेलवे को इसके उद्घाटन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *