
आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के कोषाध्यक्ष(एडवोकेट) योगेन्द्र वार्ष्णेय की सूचनानुसार नई दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में सिख फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 30 एवं 31 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले द्वितीय एशियन सिख गैम्स अंतर्गत ताइक्वान्डो स्पर्धा में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में प्रतिभाग कर भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सीईओ संगीता शर्मा,डॉ यू के शर्मा एवं हरिकांत शर्मा ने उन्हें पदक जीतने हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं
