आगरा मण्डल में ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। रेलवे बोर्ड/मुख्यालय के निर्देशानुसार ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न मण्डलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में आगरा मण्डल में दिनांक 19.01.2026 से 26.01.2026 तक वंदेमातरम् राष्ट्रीय गीत के इतिहास पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन मण्डल कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।
वंदेमातरम् राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक महत्व एवं इसके विकास से संबंधित इस प्रदर्शनी को कर्मचारियों एवं आगंतुकों द्वारा अत्यंत सराहा जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ वंदेमातरम् के गौरवशाली इतिहास से सभी को परिचित कराया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन ने अपने संबोधन में बताया कि वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह प्रदर्शनी समाज को, विशेषकर नई पीढ़ी को, अपने समृद्ध इतिहास एवं राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी नितिन सिंह, प्रवीन कुमार, मुख्य हित निरीक्षक सहित अन्य रेल कर्मचारी भी उपस्थित रहे और प्रदर्शनी की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *