उद्योग व्यापार मंडल ने आरटीओ को दिया ज्ञापन

Press Release उत्तर प्रदेश


आगरा। आज दिनांक 22 01 2026 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया ।
जिसमें निजी फिटनेस सेंटर में हो रही धांधली के संबंध में प्रस्तुत करना चाहते हैं। जिसमें परिवहन व्यवस्था एवं जनता को देने के लिए चिंता का विषय है । हाल ही में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे द्वारा यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में तीन-तीन केंद्र खोले जाएं। यह पहल सराहनीय है किंतु वर्तमान में अधिकांश जिलों में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित है। वहां अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है ।अतः आपसे निवेदन है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर के क्रियाशील होने के साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद ना किया।
सभी सेंटरों को नियमित निगरानी में और हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल प्रारंभ किया जाए ताकि वाहन स्वामी अपनी शिकायत दर्ज कर सके। संभागीय परिवहन अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह आपका ज्ञापन पहुंचाऊंगा । आगरा में भी फिटनेस सेंटर 8 करोड़ की लागत से बना हुआ है उसमें सिर्फ मशीनों की आवश्यकता है जो कि 2 करोड़ की लागत आएगी। वह अगर आगरा में आ जाएगी तो कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, प्रदेश मंत्री श्री दीपक शर्मा युवा जिला अध्यक्ष अनुराग गोयल जिला मंत्री राजेंद्र सिंह ओम प्रकाश निखिल मतलानी कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल प्रदेश युवा संयुक्त महामंत्री किशोर बुधरानी मेघराज अजय तिवारी, नरेश वर्मा, मोनू बघेल, मनीष जैन, संजीव शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश शर्मा समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *