आगरा। नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को छीपीटोला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। स्टेट बैंक के पास स्थित पुरानी सब्जी मंडी से होकर छीपीटोला जाने वाले मुख्य मार्ग पर फल विक्रेताओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों और ठेला चालकों में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल ने सड़क किनारे और फुटपाथ पर रखे गए दर्जनों ठेल, तख्त, तिरपाल और अस्थायी ढांचों को हटाया। लंबे समय से फल विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण इस मार्ग पर आवागमन बुरी तरह बाधित हो रहा था, जिससे स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस स्थान पर पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा दोबारा कब्जा कर लिया गया था। बार-बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने इस बार सख्त कदम उठाते हुए न केवल कब्जा हटवाया बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला।
अधिकारियों का कहना है कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना नगर निगम की प्राथमिकता है और ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
