
आगरा। आज दिनांक 21.01.2026 को उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल द्वारा भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहभागिता की l एमएसएमई–विकास एवं सुविधा कार्यालय , आगरा द्वारा 20 से 21 जनवरी 2026 तक वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन पीपीडीसी, फाउंड्री नगर, हाथरस रोड, आगरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। एमएसएमई–डीएफओ, आगरा की सुश्री नेहा महतो ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से जोड़ना, उनकी खरीद आवश्यकताओं की जानकारी देना तथा व्यापार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।
आज दिनांक 21.01.2026 को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर तकनीकी सत्र में आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एमएसएमई उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे स्थानीय उद्योगों और लघु उद्यमों को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी एवं डिजिटल खरीद प्रणाली को बढ़ावा दे रहा है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में रेलवे द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया |
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री विवेक दिवाकर द्वारा आगरा मंडल की वर्तमान एवं भावी खरीद आवश्यकताओं की जानकारी उद्यमियों को दी गई। उन्होंने बताया कि रेलवे के साथ पंजीकरण एवं जेम पोर्टल के माध्यम से एमएसएमई को व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के दौरान-GeM पोर्टल से खरीद प्रक्रिया,पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी 2012,एससी/एसटी हब योजनाएँ,आईओसीएल मथुरा रिफाइनरी ,पीपीडीसी एवं बैंकिंग योजनाओं पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतियाँ दी गईं।
रेलवे–उद्योग समन्वय को बताया समय की आवश्यकता
डीआरएम गगन गोयल ने कहा कि रेलवे और एमएसएमई के बीच सीधा संवाद आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त करेगा। इस प्रकार के कार्यक्रम उद्यमियों को नीतियों की सही जानकारी और व्यावसायिक अवसरों तक सीधी पहुँच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लिया और इसे रेलवे से जुड़ने का प्रभावी मंच बताया। प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से रेलवे के साथ व्यापार करना सरल और पारदर्शी बनता है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के साथ वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री विवेक दिवाकर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य श्री आर के बघेला व एमएसएमई के अधिकारी उपस्थित रहेl
