“निपुण” लक्ष्य प्राप्ति हेतु कक्षानुसार शिक्षकों को बच्चों की दें जिम्मेदारी, प्रतिमाह प्रगति रिपोर्ट करें प्रेषित
आगरा.27अक्टूबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत”निपुण”योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने ब्लॉक बार निपुण लक्ष्य को प्राप्त किए जाने हेतु कृत कार्यवाही जानकारी की। उन्होंने सभी बीईओ को सिर्फ निर्देश देने तक ही सीमित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने “निपुण” बनाए जाने हेतु क्या क्या कसौटी हैं , की जानकारी ली एवं सभी बीईओ को शिक्षकों से फोन द्वारा सीधा संवाद करने,”निपुण” लक्ष्य प्राप्ति हेतु कक्षानुसार शिक्षकों को बच्चों की जिम्मेदारी देने, तथा प्रतिमाह प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति के बारे पूछे जाने पर बताया गया कि 75 प्रतिशत औसत उपस्थित है, इस पर जिलाधिकारी ने “निपुण” लक्ष्य से पूर्व कम से कम 95 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने, तथा प्रगति रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।