आगरा, 27 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत”मेरी माटी मेरा देश”अभियान में संकलित,पवित्र अमृत कलशों को लखनऊ ले जाने वाले कलश यात्रा वाहन को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । 43 अमृत कलशों में आगरा के स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदानियों के गांव,घर से जनपद वासियों द्वारा अर्पित की गई मिट्टी,अक्षत चावल की सुगंध फैलेगी नई दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में आगरा से लखनऊ रवाना किए गए पवित्र मिट्टी के अमृत कलश, लखनऊ से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ के निकट अमृत वाटिका में रखा जाएगा।
31 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा भव्य समापन कार्यक्रम
आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश”(मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) अमृत कलश यात्रा जिसमें 43 पवित्र अमृत कलश जिन्हें जनपद के 15 ब्लॉक व नगरीय निकायों से संकलित कर शहीद स्मारक, संजय प्लेस में स्थापित किया गया था को लखनऊ रवाना किया गया,लखनऊ ले जाने वाली कलश यात्रा वाहन को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन पवित्र अमृत कलशों को जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के 30 स्वयं सेवकों के साथ रवाना किया गया।
