
आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा की सूचनानुसार नई दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाले फर्स्ट भारत कप ओपन नेशनल ताइक्वान्डो चैम्पियनशिप में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा सीनियर वर्ग पूमसे में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
