समीक्षा बैठक में पूर्व की कमियों को दूर करने और नये मानकों पर चर्चा
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय अधिकारी भी बैठक से जुड़े रहे
आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 की तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य शहर की स्वच्छता व्यवस्था का आकलन करना, पिछली कमियों की पहचान करना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना रहा, ताकि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा देश के शीर्ष तीन स्वच्छ शहरों में स्थान हासिल कर सके। इस दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता संबंधी सभी मानकों एक सप्ताह में हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त के साथ ईवाई पीएमसी टीम, संबंधित वेंडर्स एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स उपस्थित रहे। वहीं राज्य सरकार की ओर से आए प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर अब तक की प्रगति और स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 को लेकर अपेक्षाओं पर चर्चा की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े, जिनमें निदेशक नगरीय निकाय, अनुज कुमार झा (डायरेक्टर) तथा ऋतु सुशा (अपर निदेशक) शामिल रहे।
बैठक के दौरान पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। पिछली बार आकलन के दौरान सामने आई कमियों पर चर्चा करते हुए उनके व्यावहारिक समाधान सुझाए गए। इसके साथ ही राज्य विभाग द्वारा किए गए सरप्राइज मॉक असेसमेंट के निष्कर्षों को साझा किया गया, जिसमें चिन्हित खामियों और उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर विशेष जोर दिया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 में टॉप–3 रैंकिंग हासिल करने के लिए नगर निगम द्वारा ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। इसमें 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण (गीला, सूखा, घरेलू हानिकारक एवं सेनेटरी कचरा), कचरे के प्रोसेसिंग और निस्तारण की क्षमता को बढ़ाने पर बल दिया गया। सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई, ब्लैक स्पॉट्स का पूर्ण उन्मूलन, गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स की सतत निगरानी, साथ ही मैकेनाइज्ड स्वीपिंग और नालों की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
इसके अतिरिक्त नागरिक सहभागिता और जागरूकता अभियानों को तेज करने, शिकायत निवारण प्रणाली को त्वरित और प्रभावी बनाने तथा डेटा आधारित रियल-टाइम मॉनिटरिंग और फील्ड निरीक्षण को मजबूत करने पर सहमति बनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और वार्ड स्तर पर दैनिक समीक्षा को अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया, जिससे शहर के सभी जोनों में समान रूप से सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयास, निरंतर निगरानी और समयबद्ध कार्रवाई के माध्यम से आगरा स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और टॉप–3 रैंकिंग हासिल करने में सफल होगा।
