
नगर निगम और रॉबिन हुड आर्मी ने मिलकर मनाया युवा दिवस, जरूरतमंदों के चेहरों पर लाई मुस्कान
आगरा नगर निगम द्वारा युवा दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक प्रेरणादायक आयोजन किया गया। नगर निगम ने रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से शहर के विभिन्न झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को वस्त्र वितरित किए। इस मानवीय पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक सहायता पहुंचाना और युवाओं को सेवा भाव से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम का आयोजन नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयंसेवकों ने न केवल वस्त्र वितरण में सहयोग किया, बल्कि बच्चों और परिवारों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक सहभागिता के प्रति भी जागरूक किया।
कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया, जिससे नगर निगम की पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। आयोजन के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार का कचरा उत्पन्न न हो और पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा मिले। इस संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि युवा शक्ति समाज परिवर्तन की सबसे मजबूत कड़ी है और ऐसे आयोजनों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। रॉबिन हुड आर्मी के स्वयंसेवकों ने भी नगर निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक अभियानों में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। यह आयोजन न केवल सेवा का प्रतीक बना, बल्कि युवा दिवस के वास्तविक उद्देश्य युवाओं को समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने को भी साकार करता नजर आया।
