मेट्रो को नगर निगम परिसर की भूमि हस्तांतरण पर मुहर

Press Release उत्तर प्रदेश

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में रखे गए सात प्रस्ताव पारित,  छावनी क्षेत्र में एस पी एस और सीवर लाइन डालने के लिए नगर निगम को 99 साल के लिए एक रुपए वार्षिक लीज पर मिलेगी भूमि

अवैध पार्किंग पर एफआईआर के निर्देश

आगरा। नगर निगम कार्यकारिणी समिति की 16वीं बैठक सोमवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान कुल सात प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में शहर के विकास, सीवर व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और यातायात से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में आगरा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को नगर निगम परिसर में रिक्त पड़ी 48.07×20.80 वर्ग मीटर भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी प्रदान की गई। यह प्रस्ताव अब अंतिम स्वीकृति के लिए नगर निगम सदन में भेजा जाएगा। इसके अलावा छावनी क्षेत्र में सीवर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपीएस, 500 मिलीमीटर व्यास की सीवर लाइन एवं 400 मिलीमीटर व्यास की सीवर राइजिंग मैन बिछाने के लिए तहसील सदर के ग्राम मौजा चक चाहरम, चक दखली मौजा चावली और नैनाह ब्राह्मण में भूमि को ₹1 वार्षिक लीज पर 99 वर्षों के लिए देने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई।

बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्य बंटी माहौर ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ 17 राजनगर वार्ड की बदहाल स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वहां हालात नारकीय हो चुके हैं। इस पर महापौर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कड़ी क्लास लगाई और सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को तत्काल मौके का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में एमजी रोड पर विनायक मॉल के पास दबंगों द्वारा संचालित अवैध पार्किंग का मुद्दा भी उठाया गया। सदस्यों ने बताया कि अवैध पार्किंग के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। इस पर महापौर ने तत्काल अवैध पार्किंग बंद कराने और संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
बैठक में सदस्य अमित सिंह द्वारा बिजलीघर चौराहे का नाम शिवाजी चौक रखने तथा मदिया कटरा से कोठी मीना बाजार तक मार्ग का नाम बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने के प्रस्ताव को समिति के माध्यम से सदन में भेजने का निर्णय लिया गया। वहीं सदस्य विक्रांत सिंह कुशवाह ने नगर निगम के मकानों और दुकानों के किराए को लेकर लाई गई एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रस्ताव पूर्व में ही शासन को प्रेषित किया जा चुका है।
बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, मुख्य अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) अजय कुमार राम, उपनगर आयुक्त डॉ. सरिता सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी बृजेश सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय एवं अशोक प्रिय गौतम, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, अधिशासी अभियंता विद्युत अरविंद श्रीवास्तव तथा जलकल विभाग के महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *