जयपुर की पावन धरा पर कथाव्यास पंडित गरिमा किशोरी जी का भव्य स्वागत

Press Release उत्तर प्रदेश

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की पावन धरा पर पहुंचते ही प्रसिद्ध कथाव्यास पंडित गरिमा जी का जेठवानी परिवार द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक भाव-भक्ति और सादगी के साथ उनका अभिनंदन किया गया। जिससे पूरे वातावरण में श्रद्धा और उल्लास का भाव देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि पंडित गरिमा किशोरी जी के श्रीमुख से आज से 15 जनवरी तक मुरलीपुरा, जयपुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का रसपूर्ण वर्णन होगा, जिससे श्रद्धालु भक्त धर्म, भक्ति और ज्ञान से सराबोर होंगे।
कथाव्यास पंडित गरमा जी ने स्वागत से अभिभूत होकर आयोजन समिति एवं जेठवानी परिवार का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जयपुर की धार्मिक चेतना और भक्तों का स्नेह उन्हें सदैव प्रेरणा प्रदान करता है। समाजसेवी श्याम भोजवानी ने बताया, श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *