आगरा। शासन द्वारा निर्धारित कर वसूली लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं। नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालय एवं उनके कैश काउंटर 10 और 11 जनवरी (शनिवार व रविवार) को भी आम कार्यदिवसों की तरह खुले रहेंगे।
सहायक नगर आयुक्त एवं प्रभारी कर श्रद्धा पांडेय के अनुसार, सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जोन में मैं स्थित समस्त स्टाफ के साथ अपार्टमेंटों में विशेष कैंप लगाकर वसूली करने के साथ ही साथ डोर-टू-डोर भी प्रभावी ग्रहकर की वसूली कराएं। वसूली अभियान को प्रभावी बनाने के लिए हर जोन में व्यापक स्तर पर बकायेदारों से संपर्क किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिदिन की वसूली एवं की गई कार्यवाही की रिपोर्ट शाम 5 बजे तक नगर आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक बकाया कर की वसूली कर राजस्व में वृद्धि की जाए। नगर निगम के इस निर्णय से करदाताओं को अवकाश के दिन भी कर जमा करने की सुविधा मिलेगी ।
