पार्क में विशेष स्वच्छता एवं कम्पोस्टिंग अभियान, लोगों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्ड संख्या–59 स्थित पार्क, माधव कुंज में विशेष सफाई एवं कम्पोस्टिंग गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्क परिसर की व्यापक साफ-सफाई कर कूड़े-कचरे को हटाया गया तथा एकत्रित गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित किया गया।
अभियान के अंतर्गत नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा झाड़ियों की कटाई, पगडंडियों की सफाई, बेंचों एवं ओपन एरिया की साफ-सफाई की गई। पार्क में पड़े पत्तों एवं जैविक कचरे को अलग कर कम्पोस्ट पिट में डालने की प्रक्रिया को समझाया गया, जिससे भविष्य में इसी खाद का उपयोग पार्क की हरियाली बढ़ाने में किया जा सके।

नगर निगम अधिकारियों एवं स्वच्छता कर्मियों ने उपस्थित स्थानीय नागरिकों और मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों को कचरा पृथक्करण (गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने)और घरों में ही जैविक कचरे से खाद बनाने के लाभों की जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि कम्पोस्टिंग से न केवल कचरे की मात्रा कम होती है, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ पौधों के लिए प्राकृतिक खाद भी उपलब्ध होती है। स्थानीय निवासियों ने भी अभियान में सहभागिता करते हुए पार्क को स्वच्छ बनाए रखने और नियमित रूप से कचरा न फैलाने का संकल्प लिया। नगर निगम की ओर से एस एफआई योगेंद्र कुशवाहा ने लोगों से अपील की कि नागरिक स्वच्छता को केवल अभियान तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दैनिक आदत बनाएं। कहा कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ बनाना है। आने वाले समय में अन्य वार्डों के पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी प्रकार की सफाई एवं कम्पोस्टिंग गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *