
आगरा। ताजनगरी के खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है। राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) शाहगंज, आगरा के कक्षा दसवीं के प्रतिभावान छात्र देव का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-14 आयु वर्ग की हैंडबॉल टीम में हुआ है। देव अब राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शानदार प्रदर्शन का मिला फल
देव का चयन उनके निरंतर बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने पहले आगरा में आयोजित 69वीं माध्यमिक प्रदेशीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसके बाद अयोध्या में आयोजित 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हैंडबॉल प्रदेश की टीम में जगह दी गई।
अयोध्या से टीम रवाना
मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने जानकारी दी कि देव यूपी टीम के अन्य सदस्यों के साथ 2 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान (मकबरा), अयोध्या से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।
शिक्षा जगत और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
देव की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक (आगरा मंडल) डॉ. मुकेश चंद्र अग्रवाल, डीडीआर मनोज गिरी, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर एवं वीपी सिंह ने देव को बधाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह और कोच दिलीप शर्मा,चौधरी एम डी अहमद खान, ने इसे स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव डॉ. रीनेश मित्तल, इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा,संजय नेहरू,के पी सिंह, ब्रजेश सिंह, ब्रजराज सिंह, संजीव यादव, चारु सोलंकी,मीता वर्मा,मोहित अरोड़ा, दीक्षा निगम, रागिनी जैन,शैलेश, राघवेंद्र,पवन,अविनाश, लीनाकुमारी ,हिना चंचल,ममता सत्संगी,नीलकमल,सुधाकर शर्मा,पंकज कुमार और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने देव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें जीत का आशीर्वाद देकर विदा किया।
