आगरा, 23 अक्टूबर। अलीगढ़ में 67वीं माध्यमिक विद्यालयी प्रदेशीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की अंडर 19 वर्ष बालिकाओं ने फाइनल मैच में लखनऊ को 54 – 40 से हराकर फाइनल मैच जीतकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बास्केटबॉल प्रशिक्षक रीनेश मित्तल ने बताया ट्रॉफी पर कब्जा करने से पूर्व अपने पूल में आगरा ने आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था । क्वार्टर फाइनल में अलीगढ़ को हराकर ,सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में एक और मजबूत टीम मेरठ मंडल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
इस विजय में आगरा मंडल की हिमांशी 12, सोनी 10, अंकिता 10, प्रज्ञा 8, और हर्षिता 8 अंक बना खेल उत्कृष्ट रहा। इनको दिव्यानी, दीक्षा, प्रिया,सोनम, संध्या, नंदनी, छाया, आदि का बहुत अच्छा साथ मिला। टीम की प्रशिक्षक श्रीमती हिमांशु , टीम मैनेजर विदुषी सिंह व राहुल चौधरी थे, उनकी शानदार उपलब्धि पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा आरपी शर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उप शिक्षा निदेशक मनोज गिरी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी , आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह यादव,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, पंकज शर्मा,जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,जॉयस सायलस,बालक टीम के कोच मैनेजर आकाश त्यागी प्रशांत और अभय, मनीष वर्मा । बालक वर्ग की दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
