भावना एस्टेट गणपति धाम में की गई कार्रवाई, सड़क पर आवागमन हुआ सुचारु
आगरा। भावना एस्टेट स्थित गणपति धाम क्षेत्र में एक बिल्डिंग मेटेरियल विक्रेता द्वारा फुटपाथ और नाली पर ईंटों के चट्टे लगाकर किए गए अतिक्रमण से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नाली अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे पैदल यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानीय नागरिकों द्वारा समस्या की जानकारी नगर निगम प्रशासन को दिए जाने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से लगाए गए ईंटों के चट्टों को ध्वस्त कराया और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान नाली को भी साफ कराया गया, जिससे जलनिकासी सुचारु हो सकी और सड़क पर जमा पानी की समस्या से राहत मिली। इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र में एक कालेज प्रबंधन द्वारा फुटपाथ पर बनाए गए गार्ड रूम को भी ध्यान कर दिया गया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, फुटपाथों और नालियों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार का अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि बरसात के मौसम में जलभराव जैसी गंभीर समस्याओं को भी जन्म देता है। उन्होंने बिल्डिंग मेटेरियल विक्रेताओं और अन्य व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह का अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से यह अतिक्रमण समस्या बना हुआ था, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है और आमजन को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकी है।
—
यदि चाहें तो मैं इसमें *नगर आयुक्त का आधिकारिक बयान (वर्जन)* या *प्रवर्तन दल के अधिकारियों के नाम-पद* जोड़कर खबर को और अधिक मजबूत बना सकता हूँ।
