सेवा में,
श्रीमान प्रमुख सचिव सूचना
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
विषयः विशेष स्वतंत्र मान्यता दिलाये जाने के संबंध में
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी दैनिक जागरण आगरा से सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वतंत्र पत्रकार के रूप में लेखन कर रहा है। मेरी अपनी वेबसाइट tajcitynews.com भी चल रही है। इसके माध्यम से मैं सूचना विभाग से प्राप्त सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार विगत चार वर्षों से कर रहा हूं। जिला सूचना अधिकारी आगरा के कार्यालय में मेरा नाम और मोबाइल नंबर तथा वेबसाइट अंकित है। साथ ही दैनिक जागरण आगरा में एक रिपोर्टर के रूप में कार्य करने के दौरान वर्ष 1996 से लेकर 1999 तक प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार रहा हूं।
आपसे निवेदन है कि विशेष स्वतंत्र पत्रकार के रूप में मान्यता प्रदान की जाए। इसके लिये शासन अथवा निदेशालय स्तर से आदेश जिला सूचना अधिकारी आगरा को दिये जाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
प्रतिलिपि- निदेशक सूचना, उत्तर प्रदेश
निवेदनकर्ता
लाखन सिंह बघेल
निवासी 51 -212 डी-30 केवी नगर, खेरिया मोड़ आगरा
मो. 9837099521
