सेवा में,
श्रीमान प्रमुख सचिव कृषि
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
विषयः किसानों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आने-जाने का भत्ता, किराया भाड़े और आवास-भोजन व्यवस्था में बढ़ोत्तरी की मांग
महोदय,
निवेदन है कि हम किसानों को राज्य स्तरीय गोष्ठी या प्रशिक्षण में लखनऊ आदि शहरों में बुलाया जाता है ,उसका किराया-भाड़ा बहुत कम है। हम किसानों को अपनी जेब से पैसा लगाना पड़ता है। इसलिये कई बार तो हम सरकार की गोष्ठी आदि में भाग नहीं ले पाते हैं। जिससे सरकार की योजनायें हम किसानों तक नहीं पहुंच पाती हैं। आपसे निवेदन है कि किराया-भाड़ा में बढ़ोत्तरी के साथ ही हमारे रहने-खाने की व्यवस्थाओं एवं सुख सुविधा में भी बढ़ोत्तरी की जाए। साथ ही राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं भ्रमण कार्यक्रम अधिक संख्या में आयोजित किये जाएं। उनमें आगरा के हम अग्रणी किसानों को भी आमंत्रित किया जाए।
कृषि उपकरणों पर दिये जाने वाले अनुदान को वास्तविक आलू किसानों के दिया जाए। दवाब में अपात्रों को यह लाभ न दिया जाए। महोदय कृत कार्यवाही से हमें भी अवगत कराने का कष्ट करें।
निवेदनकर्ता
लक्ष्मीनरायन बघेल
प्रदेश महासचिव
ताज सिटी आगरा आलू उत्पादक समिति
मो. 9412810833
प्रदेश अध्यक्ष जाहर सिंह बघेल
वीरेंद्र सिंह परिहार
लाखन सिंह त्यागी
प्रतिलिपि- निदेशक कृषि उप्र
दिनांक- 30.12.25
