—-वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर अलर्ट नगर निगम, दौरे से पहले रूट पर युद्धस्तर पर तैयारी
आगरा। उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा मंगलवार को वीवीआईपी रूट मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ताजगंज क्षेत्र में कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर उन्होंने कार्यदाई संस्था जे एस एनवायरो पर दो लाख रुपये की पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम,अधिशासी अभियंता (निर्माण) दीपांकर सिंह, पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह,क्षेत्रीय एसएफआई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण की शुरुआत खेरिया मोड़ से की गई। इस दौरान रूट मार्ग पर स्थित कई चौराहों पर कवर्ड स्टोन क्षतिग्रस्त पाए गए। नगर आयुक्त ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अवर अभियंता, निर्माण को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त कवर्ड स्टोन की तत्काल मरम्मत अथवा पुनःस्थापना कराई जाए, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि रूट मार्ग पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। आवश्यकता अनुसार पेंटिंग कराकर मार्ग को व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाया जाए। धूल नियंत्रण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। एसएफआई वाहन प्रभारी को निर्देशित किया गया कि रूट मार्ग पर धूल न उड़े, इसके लिए स्प्रिंकलर वाहनों से नियमित जल छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान पथ प्रकाश व्यवस्था भी एजेंडे में रही। नगर आयुक्त ने प्रभारी पथ-प्रकाश को निर्देश दिए कि रूट मार्ग पर स्थित सभी अक्रियाशील एवं बंद स्ट्रीट लाइट तथा हाईमास्ट लाइट को तत्काल दुरुस्त कराया जाए, ताकि रात्रि में किसी प्रकार की समस्या न रहे। प्रभारी उद्यान को निर्देशित किया गया कि मार्ग पर रखे क्षतिग्रस्त गमलों को बदलवाया जाए तथा मार्ग के दोनों ओर पर्याप्त पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण को और बेहतर किया जाए।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान दिए गए सभी निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट अपर नगर आयुक्त के माध्यम से उन्हें प्रस्तुत की जाए।
