आगरा। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार नगरायुक्त ,नगर निगम आगरा के निर्देश में आज आगरा के प्रमुख अंबेडकर अनुयायियों के साथ सभी आवश्यक विभागों की उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे अंबेडकर पार्क का संयुक्त निरीक्षण किया गया । जिसमें अनदेखी के बाद हो रही दुर्दशा को भी देखा गया।सभी महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा हुई तथा क्रमवार जीर्णोद्धार तथा संबंधित कार्यों लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी मरम्मत,रंगाई पुताई तथा टाइल्स, फर्श, बाउंड्री वालों , मुख्य द्वार तथा रैली के अलावा सूखे हुए, बंद पड़े विद्युत चलित फव्वारे ,सूखी घास,पेड़ पौधों तथा भीषण गंदगी पर चिंता जताई गई।
नाले की बाउंड्री वॉल तथा अंबेडकर पार्क परिसर में अंबेडकर अनुयायियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए RO प्लांट तथा अंबेडकर पार्क परिसर पार्क नंबर 2 मैं ओपन जिम लगाने का आदि प्रस्ताव दिया गया। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से बिजली घर मुख्य मेन गेट तक दस फुट ऊंची बाउंड्री वॉल तथा उसके ऊपर मजबूत रैलिंग लगाने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया।
उक्त सभी कमियों को बिंदुवार नोट कर इस उक्त जानकारी को शीघ्र ही नगर निगम के नगर आयुक्त तथा समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पटल पर रखी जाएगी। सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ आज अंबेडकर अनुयायियों की ओर से प्रमुख रूप से अनिल सोनी, “सदस्य” निगरानी समिति, समाज कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार,के साथ बंगाली बाबू सोनी,कीमती लाल,आशीष प्रिंस अनिल सेन,तेजकपूर,अशोक सिंह, दीपक सोनी,राहुल व अन्य लोग भी मौजूद रहे।
