
आगरा। वार्ड 98 स्थित विभव नगर पार्क, जो लंबे समय से उपेक्षित अवस्था में पड़ा हुआ था, अब जल्द ही क्षेत्रवासियों के लिए सुकून और मनोरंजन का केंद्र बनेगा। क्षेत्रीय पार्षद सुधीर राठौर के प्रयासों से पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है, जिसके बाद मौके पर विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं।
अधिशाषी अभियंता दीपांकर सिंह के अनुसार पार्क के सौंदर्यीकरण पर कुल 9 लाख 91 हजार रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के अंतर्गत पार्क में फुटपाथ निर्माण, बाउंड्री वॉल, हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण, बैठने के लिए बेंच, सुरक्षा के लिए रेलिंग समेत अन्य आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। लंबे समय तक रखरखाव के अभाव में पार्क की स्थिति खराब हो चुकी थी, जिससे स्थानीय लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। क्षेत्रीय पार्षद सुधीर राठौर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के समक्ष पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा, जिसे नगर आयुक्त ने तुरंत स्वीकार कर लिया।
सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद पार्क न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएगा। जाड़े के मौसम में जहां लोग यहां गुनगुनी धूप का आनंद ले सकेंगे, वहीं बच्चों और युवाओं के लिए खेलने और बैठने की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी। इससे क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
—नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:
“नगर निगम का उद्देश्य शहर के प्रत्येक वार्ड में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना है। विभव नगर पार्क लंबे समय से उपेक्षित था, जिसे अब सुव्यवस्थित और उपयोगी बनाया जा रहा है। सौंदर्यीकरण कार्य से स्थानीय लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को लाभ मिलेगा और शहर की हरित व सार्वजनिक स्थलों की गुणवत्ता में सुधार होगा।”
