जाम से मुक्ति दिलाने को नगर निगम ने बिचपुरी-बोदला रोड पर चलाया अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

 

सड़क-फुटपाथ से हटवाई गईं दुकानें, शुक्रवार को लगने वाले बाजार के कारण दिनभर रहते हैं जाम के हालात

आगरा। बिचपुरी-बोदला रोड पर प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले भीषण जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर बैठे कारोबारियों को हटवाते हुए मार्ग को पूरी तरह से खाली कराया गया, जिससे आमजन को आवागमन में राहत मिल सके।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार बिचपुरी-बोदला रोड पर साप्ताहिक बाजार में लगने वाली दुकानों और ठेलों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। जाम के चलते स्कूली वाहनों, एंबुलेंस और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
अभियान के दौरान कुछ कारोबारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया और दुकाने हटाने से इनकार किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती और समझाइश के बाद सभी को सड़क व फुटपाथ से हटना पड़ा। नगर निगम की टीम ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी सी.पी. सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि सड़क और फुटपाथ आम नागरिकों के लिए होते हैं, न कि व्यवसाय के लिए। भविष्य में भी यदि अवैध अतिक्रमण पाया गया तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और सामान जब्ती भी शामिल होगी।
कार्रवाई के बाद बिचपुरी-बोदला रोड पर यातायात सुचारू रूप से संचालित होता नजर आया। नगर निगम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपना व्यापार करें और शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *