आगरा, 15 दिसंबर। श्रीमद्भागवत सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर प्राचीन अखिलेश्वर हनुमान मंदिर ख्वाजा सराय खेरिया रोड़ परिसर श्रीकृष्ण के पावन उल्लास में डूब गया, “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोषों के साथ श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का भावविभोर होकर स्वागत किया। कथा व्यास पं. कपिलदेव शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्म से पूर्व की दिव्य कथा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का अवतार केवल एक जन्म नहीं, बल्कि अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना का महापर्व है,जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन हुआ, पूरा पंडाल भक्ति, आनंद और उल्लास से सराबोर हो गया।
नंद बाबा के आनंद की बधाइयाँ देखते ही देखते उत्सव में परिवर्तित हो गईं, श्रद्धालु भजन-कीर्तन पर झूमते-नाचते नजर आए। बाल गोपाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भव्य सजा रंग बिरंगे गुब्बारो से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण के साथ अद्भुत एवं अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन कर स्वयं को धन्य माना, कार्यक्रम के दौरान वातावरण पूरी तरह कृष्णमय हो गया और भक्तों ने जयकारों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर मुख्य रूप प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर समिति के मनोज नोतनानी, श्याम भोजवानी,दिनेश अरोड़ा, पप्पू बघेल, केशव बघेल, रवि प्रसाद बघेल, उत्तम सिंह बघेल, पुनीत चंदानी, अनिल बघेल, अंकित बघेल, प्रवेश बघेल, राहुल बघेल ,राहुल गुप्ता, सूरज बघेल ,योगेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
