आगरा के लिये स्पोर्ट्स कालेज मंजूर और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिये प्रयास तेज

Cover Story उत्तर प्रदेश
फाइल फोटो इंटरनेट मीडिया

खिलाड़ियों के लिये ताजनगरी बन जाएगी सपनों को उड़ान प्रदान करने वाली नगरी

एल एस बघेल, आागरा, 15 दिसंबर। ताजनगरी में स्पोर्ट्स कालेज मंजूर हो गया है लेकिन इसके लिये जगह नहीं मिल पा रही है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिये जगह उपलब्ध है लेकिन उसके लिये सरकार से मंजूरी नहीं मिल पा रही है। यह इस अंतरराष्ट्रीय नगरी का दुर्भाग्य कहिये अथवा कुछ और। आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिये पिछले बीसियों साल से प्रयास चल रहे हैं लेकिन शहर में जगह न मिल पाने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की फाइल आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। उधर स्पोर्ट्स कालेज में जिला स्तर से कोई रुचि नहीं दिखायी जा रही है तो वह शासन स्तर से मंजूर कर दिया गया है।

हालांकि अब कुछ उम्मीद जगी है कि शायद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आगरा में बन जाए। इसके लिये मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने  आगरा विकास प्राधिकरण से जमीन के लिये भी हामी भरवा ली है। व्यक्तिगत रूप से भी प्रयासरत हैं कि किसी तरह आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाए। वे इसलिये भी प्रयासरत हैं कि पहले वे वर्ष दो हजार से पहले आगरा में एसडीएम सदर के रूप में  पदस्थ रह चुके हैं। अब मंडलायुक्त के रूप में पदस्थ हैं। उनकी सेवानिवृत्ति भी ताजनगरी आगरा से ही अगले महीने यानी कि वर्ष 2026 के जनवरी माह में होनी है। हालांकि शासन स्तर से सेवाविस्तार मिल जाए, वह अलग बात है। लेकिन निर्धारित समयावधि के अनुसार अगले माह उनको आगरा से ही सेवानिवृत होना है। इसलिये भी मंडलायुक्त प्रयासरत हैं कि आगरा की बहुत पुरानी मांग पूरी हो जाए। हाल ही में एक मुलाकात में मंडलायुक्त एस के सिंह ने कहा था कि मेरी व्यक्तिगत इच्छा भी है कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाए। इसके लिये उन्होंने लखनऊ स्तर से प्रयास भी किये हैं। अब ये प्रसाय कितने सफल हो पाते हैं, यह आने वाला समय ही बताएगा। जरूरत पड़ी तो व्यक्तिगत रूप से भी मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे। उनका कहना है कि ताजसिटी एक अंतरराष्ट्रीय नगरी है। इसमें अगर एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाए तो तमाम विदेशी खिलाड़ी ताजमहल देखने के बहाने यहां अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल लिये करेंगे।

पिछले प्रयासों का नतीजा शून्य 

पूर्व मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा अजीतनगर गेट, खेरिया मोड़ की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनवाये जाने के लिये जोरशोर से प्रयास किये थे। इस जमीन का मौका मुआयना भी कई स्तर से हुआ। लेकिन मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण नतीजा शून्य ही रहा। इससे पहले भी कई बार प्रयास हुए। वर्ष दो हजार से पहले खंदारी में आगरा विश्वविद्यालय की जमीन पर अंतरराष्ट्रीयस्तर का हाकी स्टेडियम एस्ट्रोटर्फ वाला बनवाये जाने के प्रयास किये गये। लेकिन तत्कालीन कुलपति ने कहा कि जमीन पर दावा आगरा विश्वविद्यालय का ही रहेगा । इस पर सरकार से बात नहीं बनी। एकलव्य स्टेडियम में ही छोटे मैदान में एस्ट्रोटर्फ बिछवा दिया गया। हालांकि वह अंतरराष्ट्रीय हाकी मैच के लायक नहीं है।

स्पोर्ट्स कालेज के लिये मंडल में तलाशी जा रही जमीन

उधर स्पोर्ट्स कालेज के लिये 50 एकड़ जमीन की तलाश है। जिसमें  जिला स्तर से कोई खास रुचि नहीं दिखायी जा रही है लेकिन वह आगरा के लिये मंजूर हो गया है। इसके लिये जिला प्रशासन शहर में तो जमीन देने के लिये तैयार नहीं है। देहात में कहीं जगह तलाशी जा रही है। उधर मंडल के अन्य जिलों मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में भी जगह तलाशी जा रही है। इस संबंध में कार्यालय क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी जिलों को पत्र भेजे गये हैं कि उनके यहां स्पोर्ट्स कालेज के लिये जगह उपलब्ध हो तो बतायें। माना जा रहा है कि आगरा जनपद में अगर जगह नहीं मिलेगी तो मंडल के किसी अन्य जिले में स्पोर्ट्स कालेज बनवा दिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *