संतोष ट्राफी फुटबाल की मेजबानी ताजनगरी को मिलने की प्रबल संभावना, तैयारियां शुरू

SPORTS उत्तर प्रदेश

एल एस बघेल, आगरा, 13 दिसंबर।  79 वीं नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप संतोष ट्राफी वर्ष 2025-26 ग्रुप बी की मेजबानी ताजनगरी आगरा जनपद को मिलने की पूरी संभावना है। आगरा जनपद ही नहीं आसपास के जिलों के फुटबाल प्रेमियों के लिये यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। क्योंकि आगरा जनपद में फुटबाल टूर्नामेंट के रूप में यह आयोजन पहली बार कराये जाने के गंभीर प्रयास चल रहे हैं। संभवतः इससे पहले आगरा में यह टूर्नामेंट कराये जाने के प्रयास भी किसी के द्वारा नहीं किये गये। इसी कारण इस अंतरराष्ट्रीय शहर में फुटबाल का यह बड़ा टूर्नामेंट नहीं हो सका। वैसे विगत कई सालों से अंतरराष्ट्रीय नगरी आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाये जाने के प्रयास चल रहे हैं। ये प्रयास कब तक सफल होंगे,यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।

हालांकि इस बड़े फुटबाल टूर्नामेंट के लिये ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के मानकों के अनुसार मैदान की कमी है। यहां के इकलौते स्टेडियम में भी मरम्मत आदि का कार्य चल रहा है। इसके अलावा किसी निजी संस्था के पास बड़ी मैदान नहीं है। जहां पर संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सके। इसलिये प्रयास किये जा रहे हैं कि आगरा के आसपास क्षेत्र में कोई मैदान तलाशा जाए। सूत्रों का कहना है कि इसी माह 21 से 25 दिसंबर तक होने वाले संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के लिये  आनंद इंजीनियरिंग कालेज शारदा यूनिवर्सिटी के मैदान को उपयुक्त पाया गया है। इसलिये वहां इस आयोजन के लिये  तैयारी  भी की जा रही है।  आगरा रीजनल फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू चौहान ,शारदा ग्रुप की वाइसचांसलर डा. जयंती राजन, उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद इस आयोजन के लिये पूरी तरह प्रयासरत हैं। संभावना जतायी जा रही है कि आगरा को इसकी मेजबानी मिल जाएगी।

इस ग्रुप में चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीमें भाग लेंगी। इस पूल की जो विजेता टाप टीम होगी, वह आगामी जनवरी में असम में होने वाले फाइनल राउंड में शिरकत करेगी। संतोष ट्राफी के विभिन्न ग्रुपों की मेजबानी अलग-अलग शहरों को दी गयी है। बताया जा रहा है कि आगरा में संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *