
आगरा। नगर में श्रद्धा और भक्ति के उमंगपूर्ण वातावरण के बीच श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। 151 कलश पीतांबर वस्त्र धारण किए हुए महिलाओं की शक्ति-रूपा टोली ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर आस्था का अद्भुत संदेश प्रसारित किया। जय-जयकार और “राधे-राधे” की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई यह मंगल यात्रा ख्वाजा की सराय वी.आई.पी. रोड होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची, जहाँ श्रद्धालुओं का सैलाब एकत्र हुआ, नंगे पांव कलश लेकर चल रही महिलाएँ आस्था, संस्कार और समर्पण की जीवंत मिसाल बनकर दिखाई दीं। कथा पंडाल में पहुँचकर कथाव्यास पंडित कपिल देव शास्त्री ग्वालियर वालों ने प्रथम दिवस की मंगलमयी कथा के साथ श्रद्धापूर्ण आरंभ कराया।
आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में भी कथा के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान, भक्ति और सद्गुणों का प्रसार किया जाएगा। कथा रोजाना दोपहर एक से चार बजे तक होगी। मुख्य रूप से परीक्षित केशव कमलेश बघेल, समाजसेवी श्याम भोजवानी, सचिव मनोज नोतनानी, पप्पू बघेल, पुनीत चंदानी, अजय बघेल, रोहित गुप्ता, परवेश, उत्तम बघेल, रवि बघेल आदि मौजूद रहे।
