
आगरा। रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं सहज यात्रा को सर्वोच्च महत्व देते हुए निरंतर प्रयासरत है। मण्डल रेल प्रबन्धक गगन गोयल के मार्गदर्शन में आगरा मण्डल यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियानों का संचालन कर रहा है कि यात्री सुरक्षित और नियमों के अनुरूप यात्रा करें। रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील, विस्फोटक एवं प्रतिबंधित पदार्थों को साथ ले जाना पूर्णतया वर्जित है। ऐसे पदार्थ न केवल रेलवे नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि यात्रियों की जान-माल के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।हाल ही में कुछ यात्राओं में कूड़ेदानों या डिब्बों में रखे कूड़े में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं का मुख्य कारण यात्रियों द्वारा लापरवाही से जलती हुई सिगरेट/बीड़ी, माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री का कूड़ेदान में फेंकना रहा है। यह न केवल रेल संपत्ति के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि सह-यात्रियों के जीवन को भी जोखिम में डाल सकता है। यात्री अनजाने में या सुविधा के उद्देश्य से पेट्रोल, डीज़ल, मिट्टी का तेल, गैस सिलेंडर, पटाखे, तेज रासायनिक पदार्थ, स्प्रे, बड़ी मात्रा में माचिस या लाइटर आदि साथ रख लेते हैं, जो ट्रेन में आग लगने की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देते हैं |
आगरा मंडल रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धूम्रपान और ज्वलनशील वस्तुओं से बचें। यात्रियों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि कूड़ा सावधानीपूर्वक डालें। कभी भी जलती हुई सिगरेट, बीड़ी या माचिस की तीली को कूड़ेदान में न फेंकें। यह सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी वस्तुएं पूरी तरह से बुझी हुई हों। इस प्रकार की सावधानी न केवल आग से होने वाले संभावित नुकसान को रोकती है, बल्कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।
यात्रा के दौरान सतर्क रहें और यदि उन्हें किसी भी यात्री के पास संदिग्ध सामग्री, प्रतिबंधित वस्तु या किसी प्रकार का खतरा प्रतीत हो, तो इसकी सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्टेशन मास्टर, टीटीई या ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारी को दें। इसके अतिरिक्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर भी किसी भी आपात या सुरक्षा संबंधित स्थिति की तत्काल जानकारी दी जा सकती है।आगरा मंडल रेलवे प्रशासन इस तरह की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखता है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
सुरक्षित यात्रा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए नियमों का पालन कर सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुखद रेल यात्रा सुनिश्चित करें। रेलवे का सहयोग करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
