दीमापुर, 11 दिसंबर। नागालैंड के दीमापुर में खेले जा रहे जूनियर महिला नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में महाराष्ट्र के हाथों उत्तर प्रदेश की टीम 4-1 से पराजित हो गयी। इससे यूपी की खिताबी जीत का सपना टूट गया। जबकि महाराष्ट्र की टीम ग्रुप दो की चैंपियन बन गयी। जबकि उत्तर प्रदेश को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। आज के मैच में महाराष्ट्र की खिलाड़ी शुरू से ही मैच में हाबी रहीं। पहला गोल महाराष्ट्र की ही खिलाड़ी ने किया और एक-शून्य की बढ़त हासिल कर ली। इसके पश्चात बराबरी का गोल कर यूपी की टीम हाफ टाइम तक एक-एक की बराबरी पर पहुंच गयी।
लेकिन दूसरे हाफ के खेल में महाराष्ट्र की खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने लगातार तीन गोल और कर दिये। जिससे मैच पूरी तरह उनके कब्जे में आ गया। यूपी टीम की गोलकीपर महाराष्ट्र के मुकाबले कुछ कमजोर लग रही थी। यही कारण है कि वह विपक्षी टीम के हमले रोकने में नाकाम रही।
