सूरसदन में वार्षिक उत्सव 2025 का भव्य आयोजन, दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत, बच्चों की कृष्ण लीला पर आधारित प्रस्तुतियों ने जीता हृदय

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा। सूरसदन, संजय प्लेस में MIGFRE यूनिट्स, AVMD संस्थान और KVPS परिवार द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव 2025 बुधवार को अत्यंत भव्यता और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ, यह आयोजन MIGFRE के संस्थापक स्वर्गीय श्री एन. सी. मित्तल  के जन्मदिवस को समर्पित था।

 पारंपरिक दीप प्रज्वलन से शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ की गई, दीप की ज्योति ने पूरे सभागार में पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना दिया,

बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ बनी विशेष आकर्षण

बच्चों ने कृष्ण जन्म, पूतना वध, माखन-लीला, कंस-वध और महाभारत पर आधारित अत्यंत सुंदर मंचीय प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षा, मानशी, अमायरा और निमिर की प्रस्तुति को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा। बच्चों की नृत्य-नाट्य अभिव्यक्ति ने सभी का मन मोह लिया और सभागार देर तक तालियों से गूंजता रहा,

पुरस्कार वितरण समारोह
कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ अभिभावक पुरस्कार (Best Parent Award), श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार (Best Student Award) और श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार (Best Teacher Award) प्रदान किए गए।

सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर और शील्ड भेंट कर किया गया,
मुख्य अतिथि: कुंदनिका शर्मा
समाजसेवी श्याम भोजवानी अतिथिगण कुमकुम उपाध्याय, साना यादव, कैप्टन मोमो यादव, रेखा चौधरी, संदीप चौधरी, योगेश, हर्ष, आदित्य मोहित बंसल, अमित लवाणिया, चांदनी आर्य, अमित ग्वाला, विक्की भाई (श्री हरिबोल समिति), भोलेनाथ जी, नीतू सिसोदिया तथा अन्य सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे,
संस्था के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण की उपस्थित रहे।
प्रेसिडेंट: श्रीमती अंजू बंसल, श्री अतुल बंसल
उपाध्यक्ष: श्रीमती डॉली मित्तल
चेयरमैन: श्री वी. के. मित्तल
निदेशक: श्री मनीष मित्तल
सह-चेयरमैन: श्रीमती रीना जालान
सह-निदेशक: डॉ. स्वाति चंद्रा
अकादमिक निदेशक एवं DPIC प्रिंसिपल: श्रीमती नूपुर सिंघल
प्रिंसिपल AVMD: श्रीमती निर्मल चौहान
प्रिंसिपल KVPS: श्रीमती सुनैना नाथ
उप-प्राचार्य AVMD: श्री यतेन्द्र सरस्वत
सुपरवाइज़र KVPS: श्रीमती ममता बघेल
समन्वयक: श्री दिनेश गौतम, श्रीमती मनाली रावल
शिक्षकगण: श्री सत्यवीर, श्री अतुल, श्री सत्यभान, श्री पुष्पेंद्र, श्री विशाल, सुश्री कीर्ति, सुश्री पायल, सुश्री कुमकुम सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे,
चेयरमैन श्री वी. के. मित्तल:
“MIGFRE वह सांस्कृतिक और शैक्षिक परंपरा है जो बच्चों को संस्कार, ज्ञान और उजाले की ओर ले जाती है,
निदेशक श्री मनीष मित्तल:
“हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा, संस्कार और सृजनशीलता के साथ आगे बढ़े—यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *