उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के अजमेर-मदार रेलखण्ड पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रेलसेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन
1. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 12.12.25 को अजमेर के स्थान पर दौराई से 12.15 बजे प्रस्थान कर मदार जं. बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा मदार स्टेशन पर 12.55 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 12.12.25 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह अजमेर के स्थान पर नसीराबाद (13.50 बजे) तक संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा मदार जं. 12.40 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान एवं आदर्शनगर स्टेशन पर 13.10 बजे आगमन व 13.15 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 12.12.25 को अजमेर के स्थान पर नसीराबाद से 14.15 बजे प्रस्थान कर आदर्शनगर-मदार जं. बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा आदर्शनगर स्टेशन पर 14.30 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान एवं मदार स्टेशन पर 15.00 बजे आगमन व 15.05 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
