
वायु प्रदूषण फैलाने पर सख्त हुआ निगम, ताज नगरी फेस-2 में बड़ी कार्रवाई
आगरा। ताज नगरी फेस टू स्थित ए.डी.ए. हाइट्स के पास सड़क किनारे अवैध रूप से डाली गई जीएसबी (ग्रेन्युलर सब-बेस) को नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया। सड़क पर जीएसटी फैले होने से आवागमन बाधित हो रहा था, साथ ही वाहनों के गुजरने पर धूल उड़कर वायु प्रदूषण बढ़ रहा था।
दरअसल, आर.सी. वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा सड़क पर ही जीएसबी डाल दी गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और जीएसबी को जब्त करते हुए मौके पर ही 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर निर्माण सामग्री फेंकना न केवल अवैध है बल्कि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का भी उल्लंघन है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में लागू है ग्रेप—-
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आगरा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू है, जिसके तहत धूल उड़ाने वाली गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। निगम प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि निर्माण सामग्री खुले में न छोड़ें और न ही सड़क पर फैलाएं, अन्यथा जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त का वर्जन—–
शहर में ग्रेप लागू है। ऐसे में सड़क पर निर्माण सामग्री डालकर प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ताज नगरी फेस-2 में जीएसबी डालने की शिकायत पर तुरंत प्रवर्तन दल भेजा गया। सामग्री जब्त की गई और नियमानुसार 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
