आगरा। आलू प्रभारी/सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी से तत्काल प्रभाव से पैसा वापस कराये जायें ।इस आशय के आदेश उपनिदेशक उद्यान मुकेश कुमार ने जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह को दिये हैं। इस संबंध में जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि पैसा वापस नहीं किया जा रहा है तो सम्बन्धित के खिलाफ सम्बन्धित थाने/चौकी पर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें ।
मामले की शिकायत किसान नेता श्याम सिंह चाहर, नि० रोहता, ग्राम व पोस्ट रोहता, जिला आगरा द्वारा की गयी है। जिसमें श्याम सिंह चाहर व अन्य कृषक अपने आलू बीज के लिये जमा पैसों के वापिस हेतु निदेशक उद्यान, लखनऊ एवं उपनिदेशक को बार-बार दूरभाष एवं लिखित रूप से पैसे वापिस करने के लिए आग्रह कर रहे हैं।
अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि ऐसे कृषक जिन्होने आलू बीज के लिए पैसे जमा किये हैं, साथ ही उन्हे न तो आलू बीज मिला है और ना ही पैसे वापिस किये गये हैं। उनकी सूचना तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही अगर शिकायत सत्य व सही पायी जाती है और शिकायत का निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो संबंधित बीज प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाए।
