आगरा। गोरखपुर में हुए माध्यमिक विद्यालय नेशनल गेम्स की कुश्ती स्पर्धा अंडर-19 में स्वर्ण पदक जीतने वाले आगरा के पहलवान चित्रांशु भगौर का आज बैजंती देवी इंटर कालेज गढ़ी भदौरिया में स्वागत किया गया। जिसमें जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीतीश शर्मा और रि.ले. एवं जिला कुश्ती सचिव नेत्रपालसिंह ने साफा बांधकर नकद धनराशि देकर सम्मानित किया, जिससे कि युवा पहलवान का हौसला बढ़ सके। सम्मान पाकर मलपुरा निवासी चित्रांशु भी गदगद हो गया। इस अवसर पर राजकुमार चाहर, राहुल चौधरी, राजीव सोही, देवेंद्र चाहर, प्रणव, पुष्पेंद्र पाल सिंह, कृष्णा आदि मौजूद थे।
अब चित्रांशु सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में खेलने 11 दिसंबर को अहमदाबाद जाएगा। उसके साथ कोच नेत्रपाल सिंह भी जाएंगे।
