प्रथम विधायक खेल स्पर्धा,एत्मादपुर चतुर्थ दिन समापन मंगलवार को
आगरा। एत्मादपुर स्थित मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम, (डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़िज़िकल एजुकेशन छलेसर कैम्पस,डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय) के मैदान पर खेले जा रहे
“प्रथम विधायक खेल स्पर्धा,एत्मादपुर” पर चतुर्थ दिन विभिन्न खेल स्पर्धाओं के मुक़ाबले खेले गए । विधायक एत्मादपुर डॉ धर्मपाल सिंह एवं एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह द्वारा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया एवं विजयी होने हेतु अपना आशीर्वाद दिया ।
इस दौरान खेल निदेशक डॉ अखिलेश चंद सक्सेना,आरएसओ संजय शर्मा, असिस्टेंड प्रोफेसर डॉ स्वेतलाना,डॉ राम निवास मुद्गल, मनवीर सिंह चौहान, वरुण कुमार, डॉ रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, डॉ महेश फौजदार,रवि प्रकाश,डॉ उरदेव सिंह तोमर,हरी शंकर,दिनेश चंद्र ,पारितोष चौहान,हरेश चौहान,संजय नेहरू,के पी सिंह यादव,उमा शंकर पाठक, गोविंद सिंह, मनोज मुद्गल,भोला राम,डॉ नरेंद्र पाल सिंह,डॉ रवि शंकर वर्मा,शिखा झींगरन, डॉ सिंधुजा चौहान,कविता झींगरन, दीपा अग्रवाल, व स्वदेश बघेल आदि ने व्यवस्थाओं मे अपना सहयोग एवं अहम योगदान प्रदान किया।
उक्त प्रतियोगिता में पूरे एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के लगभग 4000 से अधिक खिलाड़ी सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर (बालक,बालिका)वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं,साथ ही खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं निर्णायक भी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें 11 विभिन्न खेल स्पर्धाएं खेली जा रही हैं के परिणाम
इस प्रकार हैं:-

आज की एथलेटिक्स परिणाम:-
बालिका
सबजूनियर
तश्तरी फेंक :-
ललिता ,प्रथम
गार्गी ,द्वितीय,
नीतू,तृतीय ।
जूनियर तश्तरी फेंक :-:-
रश्मी,प्रथम
ममता,द्वितीय,
ख़ुशबू,तृतीय ।
बालिका
सीनियर तश्तरी फेंक :-:-
सलोनी ,प्रथम
रागनी,द्वितीय,
बालक
सब जूनियर
गोला फेंक :-
गौकरण,प्रथम
विकास चौधरी ,द्वितीय,
विकास,तृतीय ,
जूनियर गोला फेंक :-
प्रशान्त यादव ,प्रथम
प्रतीकजौदान ,द्वितीय,
विनयसिकरवार,तृतीय ,
सीनियर गोला फेंक :-
अंकितयादव ,प्रथम
ध्रुव यादव ,द्वितीय,
रहिस पाल ,तृतीय ,
बालिका
सब जूनियर
गोला फेंक :-
ललिता बघेल ,प्रथम
शिवानीयादव ,द्वितीय,
आर्या सिंह ,तृतीय ,
जूनियर गोला फेंक :-
दीक्षा ,प्रथम
कनक,द्वितीय,
प्रज्ञा यादव ,तृतीय ,
सीनियर गोला फेंक :-
रजनी,प्रथम
सर्वेश,द्वितीय,
खुशबू,तृतीय ,
आज के खो -खो परिणाम:-
सब जूनियर बालक :- फाइनल मैच में यूपी एस,नया बाँस ने यू पी एस,गोहेला को 10-00 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
सब जूनियर बालिका:- फाइनल मैच में यूपी एस,नया बाँस ने कंपोज़िट,खण्डौली को 16-00 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
जूनियर बालक :- फाइनल मैच में श्री दान कुवरि ,आवलखेड़ा ने राष्ट्रीय ई का,बरहन को 23-07 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
जूनियर बालिका:- फाइनल मैच में श्री दान कुवरि ,आवलखेड़ा ने सन फ्लावर,मोहन नगर को 03-01 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
सीनियर बालक :- फाइनल मैच में सेंट वी एस कॉन्वेंट ने रामबाग को 11-04से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
सीनियर बालिका:- फाइनल मैच में श्री दान कुवरि ,आवलखेड़ा ने श्री विमला देवी ई का , को 03-01 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
आज के वॉलीबॉल परिणाम:-
फाइनल
जूनियर बालिका:- फाइनल मैच में श्री दान कुवरी ईं का,आवलखेड़ा ने राष्ट्रीय इं का,बरहन को 25-10,25-12 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
सीनियर बालिका:- फाइनल मैच में श्री दान कुवरी ईं का,आवलखेड़ा ने राष्ट्रीय ई का,बरहन को 25-10,25-12 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
सब जूनियर बालक :- फाइनल मैच में अमर विहार कॉलोनी ने चिरौली को 25-10,25-08 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
बैडमिंटन खेल एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के क्रीड़ांगन में आयोजित किए गए जिसमें बालक और बालिका वर्ग के सब जूनियर , जूनियर और सीनियर वर्ग के मैच खेल प्रभारी अनुज के निर्देशन में आयोजित किए गए । सब जूनियर बालिका एकल वर्ग में प्रतिज्ञा ने काजल को 21— 15 से हराकर इस वर्ग का फाइनल अपने नाम किया । सीनियर बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा ने रागिनी को 21–10 से हराकर फाइनल अपने नाम किया । सब जूनियर बालक एकल वर्ग में अनुराग ( आशी ) ने भरत को 21 –12 से हराकर फाइनल अपने नाम किया , जूनियर बालक एकल वर्ग में आयुष पाण्डेय ने समीर खान को 21 –10 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। सब जूनियर बालक डबल्स में प्रिंस और आदित्य की जोड़ी ने संस्कार और धर्मेंद्र की जोड़ी को 21 –19 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। जूनियर बालक डबल्स में आयुष पाण्डेय और मुकेश की जोड़ी ने समीर और अनुराग की जोड़ी को 21–10 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। I आज सभी वर्गों के कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया । मैच के दौरान विधायक एत्मादपुर माननीय प्रोफेसर श्री धर्मपाल सिंह ने बैडमिंटन कोर्ट पर आकर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया साथ ही साथ बच्चों को आगे भविष्य मैं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया साथ ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने विधायक श्री धर्मपाल सिंह जी का स्वागत भी किया और बच्चों को उनकी जीत पर बधाई भी दी । आज के मैच के दौरान व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार सिंह एत्मादपुर श्याम , सक्षम , दीपक , और मंजीत ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
