
आगरा। आज एत्मादपुर खेल महोत्सव में खेले गए बालक बालिका सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में 30 बालक-बालिकाओं ने पार्टिसिपेट किया । जिसमें भारत को अनुराग ने हराया। अंकित ने हिमांशु को, प्रतिज्ञा ने काजल को ,सोनल ने मनु को हराकर अपना दूसरा दूसरा मैच जीता। बाकी के सारे मैच कल खेले जाएंगे ।
