फाइनल मुकाबले में जीपीएस ने डीपीएस को दी छह विकेट से शिकस्त, विजेता टीम को ट्राफी के साथ मिले 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार
महिला क्रिकेटर अर्जुन अवार्डी पूनम यादव ने टीमों को प्रदान की ट्राफियां
आगरा। द्वितीय स्व.सुरेश बिभब मून स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग के गुरुवार को सेंट जाॅन्स काॅलेज ग्राउंड में खेले गया फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा। पिछले साल की उपविजेता गायत्री पब्लिक स्कूल ने इस बार देहली पब्लिक स्कूल को करारी शिकस्त देकर चैम्पियन ट्राफी अपने कब्जे में की। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्राफी के अलावा नकद पुरस्कार से नवाजा। विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये प्रदान किए गए। इस मौके पर क्रिकेट जगत दिग्गज और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबला गायत्री पब्लिक स्कूल और देहली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर डीपीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उसकी शुरूआत अच्छी रही, लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने निराश किया। एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 117 रनों पर आॅल आउट हो गई। उसकी ओर से राघव तलवार 36, ईशान सिंह 26 और यश अग्रवाल 10 रनों के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। डीपीएस की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली। उसकी ओर से अतिभव ने 4 और अमन यादव ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम ने ताबडतोड बल्लेबाजी कर 10.5 ओवर में ही मैच जीत लिया। उसकी ओर से शुभम शर्मा ने 15 गेंदों में आतिशी बल्लेबाजी कर छह चैकों की मदद से 34 रन ठोंके। दिव्यांश चैधरी ने 17 गेंदों में नाबाद 31 और अरिदमन रजावत ने 14 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेली और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। डीपीएस की ओर से प्रेरक ने 2, गौतम जेठवानी और धु्रव शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
जीत का चैका लगते ही गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं खुशी से उछल मैदान में उतर आए। जमकर जीत का जश्न मनाया गया। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्य और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव ने पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहकर खिलाडियों की हौंसला अफजाई की। महिला क्रिकेटर पूनम यादव विजेता-उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील जोशन और उपाध्यक्ष रूबी सहगल सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों को खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इससे पहले सभी अतिथियों पूनम यादव, सेंट जाॅन्स काॅलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, आर के पांडे, रामानंद चैहान, अभिषेक शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने स्व. सुरेश बिभब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सेंट जाॅन्स काॅलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, डीपीएस प्रिंसीपल आरके पांडे, गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रद्युमन चतुर्वेदी, सुमित राहुल स्कूल के प्रिंसीपल रामानंद चैहान, आगरा पब्लिक स्कूल से अनिकेत शर्मा, क्रिकेटर सर्वेश भटनागर, सुमित विभव, समीर गुप्ता, मून टीवी के निदेशक राजीव दीक्षित, मनीष तिवारी, पूर्व क्रिकेटर पराग गौतम, अजय कदम, मेहुल गुप्ता, एसके सिंह, साधना गुप्ता, प्रगति गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, प्रभात जैन, राजीव जैन, राजीव फिलिप, पिंटू यादव, अनीश राजपूत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन मून टीवी के डायरेक्टर राहुल पालीवाल ने किया।
देश के लिए खेलने का सपना कडी मेहनत से पूरा कियाः पूनम यादव
बचपन से मेरा सपना देश के लिए खेलने का था जो कडी मेहनत और लगन से पूरा हुआ। मेहनत के बूते हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह कहना है अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव का। स्व. सुरेश बिभब मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल की मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पूनम यादव ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बात कही। पूनम यादव ने कहाकि उन्होंने एकलव्य स्टेडियम से खेलना शुरू किया। शुरू में तमाम ताने सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने खेलना नहीं छोडा और पूरी मेहनत से भारतीय टीम में जगह बनाई। उन्होंने कहाकि अच्छा खेलने वालों को बढावा दें। दोनों स्कूल की टीमें मेहनत से फाइनल में पहंुचीं। एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है, लेकिन हारने वालों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने सभी खिलाडियों के उन्नति का आशीर्वाद दिया। इससे पहले पूनम यादव का बिभव परिवार की ओर से शारदा गुप्ता और प्रगति गुप्ता ने स्वागत किया।
ये रहे बेस्ट खिलाडी
स्व. सुरेश बिभब मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल का मैन आफ द मैच गायत्री पब्लिक स्कूल के अतिभव को दिया गया। जबकि टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज का खिताब डीपीएस के हर्षिव को और बेस्ट गेंदबाज डीपीएस के अतिभव को चुना गया। बेस्ट विकेट कीपर सुमित राहुल पब्लिक स्कूल के अंश गुप्ता और बेस्ट क्षेत्र रक्षण का खिताब जीपीएस के शुभम शर्मा को दिया गया। मैन आफ द सीरीज के खिताब से डीपीएस के गौतम जेठवानी को नवाजा गया।
टूर्नामेंट आयोजन में सहयोग देने वाले हुए सम्मानित
द्वितीय स्व. सुरेश बिभब मून स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अम्पायर अमन यादव, ललित राठौर, कर्नल तुषार कौशिक, स्कोरर भुवी, सुनील शर्मा, कमेंट्रेटर साहिल खान, खेल टेक्निीशियन दया शंकर और ग्राउंड मैन रामवीर को भी सम्मानित किया गया।
-स्व. सुरेश बिभव स्मृति मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग अब पूरे शहर का आयोजन बन गया है। अपने पिता की याद में किए जाने वाले इस आयोजन को और आगे बढाऊंगा। टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजन समिति और मून टीवी बधाई के पात्र हैं। सुमित बिभब, अध्यक्ष आयोजन समिति
-आज यहां मौजूद क्रीडा प्रेमियों को अच्छा क्रिकेट देखने को मिला। इसके लिए आयोजन समित को धन्यवाद। मून टीवी शहर में खेल कल्चर को बढावा दे रही है। पूरे साल उसके द्वारा खेलों को प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। प्रो. एसपी सिंह, प्राचार्य, सेंट जाॅन्स काॅलेज आगरा
-मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग में खिलाडियों ने अपने प्रयास से अच्छा खेल दिखाया। शहर में इस तरह के आयोजनों से क्रिकेट को बढावा दिया जा सकता है। आगरा शहर के कई अच्छे खिलाडी इंटर नेशनल ख्याति अर्जित कर रहे हैं। सुनील जोशन, अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा
