40 कट्टों में छिपाकर ले जाई जा रही थी पॉलिथिन, जीएसटी टीम ने नगर निगम को सौंपी पकड़ी गई पालीथिन
आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जीएसटी टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से करीब 1200 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन बरामद की। यह पॉलिथिन चालकों द्वारा 40 कट्टों में अन्य सामान के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रतिबंधित सामग्री दिल्ली से जबलपुर ले जाई जा रही थी।
जीएसटी टीम ने जब्त पॉलिथिन को विधिवत कार्रवाई के लिए नगर निगम के हवाले कर दिया। नगर निगम प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए दीपक रोड लाइन, अलीपुर दिल्ली के ट्रक चालक पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई पॉलिथिन को पर्यावरणीय मानकों के अनुसार नष्ट कराने के लिए इसे अनुबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है। प्रतिबंधित पॉलिथिन की आपूर्ति और परिवहन पर रोक के बावजूद लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए निगम और अन्य विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों और परिवहनकर्ताओं को चेतावनी दी है कि पॉलिथिन प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
