कासगंज में एक खुशियों भरी शादी उस समय मातम में बदल गई जब डीजे को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के रिश्तेदार ने गुस्से में आकर अपनी कार बरातियों पर चढ़ा दी। दिल दहला देने वाली इस घटना में दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
कासगंज। गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नगला मंशा गांव निवासी विकास यादव की शादी फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज की दीक्षा यादव से बुधवार को कादरगंज रोड स्थित जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में हो रही थी। दूल्हा विकास यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है और कासगंज जिले में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का जिला उपाध्यक्ष है।
बरात बुधवार शाम को पहुंची थी। देर रात तक शादी की रस्में और डीजे पर नृत्य चलता रहा। दूल्हे के चचेरे भाई का साला, एटा निवासी कौशल यादव भी अपने पिता रामचंद्र के साथ शादी में शामिल होने आया था। कौशल भी डीजे पर नृत्य कर रहा था।
समारोह के दौरान दूल्हे के परिवार ने रात में शोर अधिक होने पर डीजे बंद करवा दिया था। इस पर कौशल ने डीजे दोबारा चालू करने की जिद की और इसी बात को लेकर दूल्हा पक्ष से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कौशल अपने पिता रामचंद्र और साथियों के साथ गेस्ट हाउस से बाहर आ गया। दूल्हे के परिवार के कुछ लोग उसे यह सोचकर मनाने के लिए आए कि रिश्तेदार है, लेकिन कौशल यादव बहुत गुस्से में था। गेस्ट हाउस के बाहर दोनों पक्षों में एक बार फिर से विवाद भड़क उठा।
इसके बाद गुस्से में कौशल अपनी कार में बैठ गया और गेस्ट हाउस के बाहर खड़े बरातियों पर कार चढ़ा दी। कार की चपेट में दूल्हे के ताऊ सुरेश चंद्र, चाचा गिरीश, मौसा ब्रजेश सहित पांच लोग आ गए। एक युवक कार में फंसकर कई मीटर तक घसीटता चला गया।
कौशल इसके बाद भी नहीं रुका। उसने कार को वापस बैक किया और उन्हीं लोगों पर दोबारा कार चढ़ा दी, फिर अपने पिता को कार में बैठाकर फरार हो गया।
घायल लोगों को तत्काल गंजडुंडवारा पीएचसी ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां मौसा ब्रजेश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ताऊ और चाचा को अलीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में गिरीश चंद्र की मौत हो गई और मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सुरेश चंद्र भी जीवन की लड़ाई हार गए। दो अन्य घायल उपचाराधीन हैं।
घटना के बाद शादी की खुशियां चीख-पुकार और मातम में बदल गईं। पुलिस आरोपी कौशल यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

