
आगरा, 4 दिसंबर। 4th डी. आर. एम. कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गोर्वधन स्टेडियम आगरा छावनी में अन्तर विभागीय रेलवे किकेट प्रतियोगिता के दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
पहले मैच के परिणामः वाणिज्य विभाग की जीत आज का पहला क्वाटर फाइनल मैच वाणिज्य विभाग एवं आर.पी.एफ. विभाग के मध्य खेला गया जिसमें वाणिज्य विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाणिज्य विभाग ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 242 रन बनायें, जिसमें बल्लेबाज राजेश गुप्ता ने शानदार शतक लगाकर 48 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली एवं बल्लेबाज दिनेश पवार ने 38 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में उतरी आर.पी.एफ. विभाग की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और वाणिज्य विभाग ने यह मैच 103 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश गुप्ता रहें, जिन्हें वरि, मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री पी. राज मोहन, के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी जीत के साथ वाणिज्य विभाग ने इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दूसरे मैच के परिणामः टी.आर.डी. विभाग की जीत आज का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच टी.आर.डी. विभाग एवं विधुत सामान्य विभाग के मध्य खेला गया जिसमें टी.आर.डी. विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआर डी. विभाग ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज धर्मेन्द्र ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में उत्तरी विधुल सामान्य विभाग की टीम 17.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 138 रन ही बना सकी, और टी.आर.डी. विभाग ने यह मैच 43 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच भूपेन्द्र गोस्वामी रहें, जिन्होंने 3.5 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। जिन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी जितेन्द्र बघेल एवं सुरेन्द्र सिंह सूरी, के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी जीत के साथ टी.आर.डी. विभाग ने भी इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच के दौरान वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं मण्डल खेलकूद अधिकरी, सनत जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) / आगरा, रूपेश बघेला, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (ओपी) / आगरा पवन जयन्त, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ /आगरा, पी राज मोहन, आदि मडल के अधिकारीगण एवं मंडल सचिव/खेलकूद श्री धीरज शर्मा, देवेन्द्र प्रताप झा, कौशल शर्मा, देवेन्द्र शाक्य, शशांक जैन, अजीत सिंह, प्रणयेन्द्र, अंकुर कर्माकर, रवि कसाना, समय सिंह आदि उपस्थित थे। अंपायर- कौशल शर्मा, विवेक यादव, जितेन्द्र बघेल, सुरेद्र सिंह,, आदि उपस्थित थे।
