ताजमहल की चमक बनी आगरा के लिये अभिशापः संसद में गरजे सांसद चाहर- आगरा को आईटी हब बनाओ

Press Release दिल्ली/ NCR

ताजमहल की चमक बनी आगरा का श्रापः संसद में गरजे सांसद चाहर- आगरा को आईटी हब बनाओ

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा की सबसे बड़ी समस्या को संसद के पटल पर रखते हुए कहा कि ताजमहल की खूबसूरती जहां विश्व को आकर्षित करती है, वहीं टीटीजेड और एनजीटी के कठोर नियमों ने शहर की औद्योगिक प्रगति रोक दी है। उन्होंने आगरा को भारत का प्रमुख आईटी हब घोषित करने की सीधी मांग कर युवाओं के रोजगार और शहर के भविष्य का सवाल उठाया।

आगरा। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने आगरा से जुड़े एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे को जोरदार तरीके से सदन में उठाया। ताजमहल की विश्वप्रसिद्ध सुंदरता का जिक्र करते हुए सांसद चाहर ने कहा कि आगरा की पहचान उसकी विरासत से है, लेकिन यही विरासत शहर के विकास में सबसे बड़ी बाधा बन चुकी है।

सांसद ने कहा कि ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन (टीटीजेड) और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए कड़े पर्यावरणीय प्रतिबंधों के कारण आगरा में नए उद्योग, फैक्ट्रियां और बड़े प्रोजेक्ट स्थापित करना लगभग असंभव हो गया है। इन प्रतिबंधों के चलते शहर में रोजगार के अवसर सीमित होते जा रहे हैं और आगरा का युवा बड़े पैमाने पर बेरोजगारी से जूझ रहा है।

राजकुमार चाहर ने सदन को बताया कि आगरा की भौगोलिक स्थिति और सड़क कनेक्टिविटी भारत के किसी भी विकसित शहर से कम नहीं है। नोएडा–आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे, आगरा–ग्वालियर नया एक्सप्रेसवे और आगरा–जयपुर मार्ग जैसी मजबूत कनेक्टिविटी आगरा को बड़ा औद्योगिक एवं टेक्नोलॉजिकल केंद्र बनाने की पूरी क्षमता देती है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब निर्माण इकाइयों और उद्योगों पर सख्त रोक है, तब शहर के विकास और युवाओं के रोजगार का सबसे बड़ा विकल्प आईटी उद्योग है। इसलिए आगरा को भारत का प्रमुख आईटी हब घोषित किया जाना चाहिए।

सांसद ने केंद्र सरकार से प्राथमिकता के आधार पर आग्रह किया कि आगरा के युवाओं के भविष्य, क्षेत्रीय विकास और विरासत संरक्षण, तीनों को ध्यान में रखते हुए आगरा को आधिकारिक रूप से आईटी हब घोषित किया जाए। इससे एक ओर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर ताजमहल की ऐतिहासिक सुंदरता भी बिना किसी जोखिम के सुरक्षित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *