
वार्ड 77 में 9.75 लाख की सौगात, बरसात में कीचड़ और गंदे पानी से मिलेगी राह
आगरा। शमसाबाद रोड स्थित कावेरी बिहार फेस–वन के निवासियों को बरसात में कीचड़ और नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरने की मजबूरी का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम ने स्थानीय पार्षद दीपक वर्मा के प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए यहां इंटरलॉकिंग सड़क और नाली के निर्माण को मंजूरी दे दी है। लगभग पौने दस लाख रुपये की लागत से यह कार्य तेजी से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य मौके पर शुरू भी हो चुका है।
—–कच्ची सड़क और जलभराव से परेशान थे लोग—-
अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कावेरी बिहार फेस–1 में अब तक कच्ची सड़क थी। नालियों की व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों का पानी सड़क पर ही बहता था, जिससे बरसात के समय जलभराव का संकट खड़ा हो जाता था। कीचड़ की वजह से लोगों का आवागमन भी काफी कठिन हो जाता था।
उन्होंने बताया कि नई नाली का निर्माण शमसाबाद रोड स्थित मुख्य नाले से जोड़ा जाएगा। इंटरलॉकिंग सड़क और नाली तैयार होने के बाद क्षेत्र की यह पुरानी समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। निर्माण पूरा होने के बाद न केवल जलभराव रोका जा सकेगा, बल्कि सड़क भी स्थायी रूप से मजबूत हो जाएगी।
—नगर आयुक्त का वर्जन
“वार्ड 77 के कावेरी बिहार फेस–वन में लंबे समय से सड़क और नाली की समस्या थी। पार्षद के प्रस्ताव पर तुरंत स्वीकृति दी गई है। हमारा लक्ष्य है कि हर मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों और लोग बरसात में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करें।” — अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त, आगरा नगर निगम
