बुन्दूकटरा में दो हजार क्षमता का डॉग शेल्टर बनेगा, सुप्रीम कोर्ट निर्देशों के अनुपालन में बड़ी पहल

Press Release उत्तर प्रदेश

 स्टेशन,स्कूल,अस्पतालों में विशेष अभियान: पकड़े गए कुत्ते अब शेल्टर में ही रहेंगे, विभागों को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश

आगरा। शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए बड़ा कदम उठाया है। निगम बुन्दूकटरा क्षेत्र में दो हजार कुत्तों की क्षमता वाला आधुनिक डॉग शेल्टर बनाने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सभी राज्यों और शहरी निकायों को आदेश दिया था कि आवारा कुत्तों पर की जाने वाली कार्रवाई कानूनी, मानवीय और वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप हो तथा एबीसी (एनीमल बर्थ कंट्रोल) नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
इसी के तहत आगरा नगर निगम संवेदनशील स्थानों से पकड़े गए कुत्तों को नसबंदी के उपरांत उनके मूल स्थान पर छोड़ने के बजाय सुरक्षित डॉग शेल्टर में रखने की व्यवस्था कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, स्कूलों, अस्पतालों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और स्कूलों जैसे क्षेत्रों को “विशेष संवेदनशील ज़ोन” माना गया है, जहां कुत्तों की मौजूदगी पर रोक आवश्यक है।

—– संवेदनशील स्थानों पर चलेगा विशेष डॉग कैप्चर अभियान—–

निगम प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, निजी व सरकारी स्कूल, अंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर, केंद्रीय हिंदी संस्थान, एसएन मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल, नगरीय क्षेत्र स्थित पीएचसी और सीएचसी जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन क्षेत्रों से पकड़े गए कुत्तों को नसबंदी के बाद डॉग शेल्टर में स्थायी रूप से रखा जाएगा, ताकि संवेदनशील परिसरों में उनका पुनः प्रवेश न हो।

—-हर विभाग को बनाना होगा नोडल अधिकारी—-

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक विभाग को अपने परिसर के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य होगा। नोडल अधिकारी परिसर के चारों ओर तार फेंसिंग, गेट कंट्रोल और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि नसबंदी के बाद भी कुत्ते परिसरों में प्रवेश न कर सकें।

—-सभी विभागों को भेजा गया पत्र—-

नगर निगम ने सभी विभागों को पत्र भेजकर उनके परिसर में मौजूद आवारा कुत्तों की संख्या की जानकारी मांगी है।
उसी आधार पर निगम की कैप्चर टीम संबंधित स्थलों पर पहुंचकर कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई करेगी।

—-अन्य क्षेत्रों में पुराने नियम लागू रहेंगे—–

पशु कल्याण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि चयनित संवेदनशील स्थानों के अलावा शहर के अन्य इलाकों से पकड़े गए कुत्तों को एबीसी रूल्स 2023 के अनुसार नसबंदी के उपरांत उन्हीं स्थानों पर वापस छोड़ दिया जाएगा।

— नगर आयुक्त का वर्जन

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि “सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप नगर निगम शहर में कुत्ता नियंत्रण व्यवस्था को वैज्ञानिक एवं सुरक्षित तरीके से सुव्यवस्थित कर रहा है। बुन्दूकटरा में बड़े डॉग शेल्टर का निर्माण इसकी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। संवेदनशील स्थानों से पकड़े गए कुत्तों को वहीं वापस नहीं छोड़ा जाएगा। सभी विभागों को सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है और अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *